सुने आवास से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने कोरबा पुलिस को मिली सफलता, नगद राशि और जेवरात बरामद

सुने आवास से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने कोरबा पुलिस को मिली सफलता, नगद राशि और जेवरात बरामद बीते 08 दिसम्बर को जिले के रिहायशी इलाके में हुई चोरी के मामले को सुलझाने में कोरबा पुलिस बड़ी सफलता मिली है।

  चोरी के दो आरोपियों को बिलासपुर से किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से नगद 95,000 रु. एवं सोने चांदी जेवर बरामद,आरोपी बिलासपुर जिले के शातिर चोर हैं।आरोपी- 01. सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु पटेल पिता गुहाराम पटेल उम्र 33 साल पता-पटेलपारा तोरवा वार्ड नंबर 41, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर छ.ग/02. भीम कुमार साहू पिता रघुराम साहू उम्र 30 साल पता-सूर्यवंषी मोहल्ला थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग.। मामले में दो आरोपी फरार है। पूरे मामले को लेकर कोरबा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया  कि प्रार्थी राकी चौरसिया पिता राजकिषोर चौरसिया पता-एम.आई.जी. 1/67 महाराणा प्रताप नगर के घर से दिनांक 08.12.2023 के मध्य रात्रि अज्ञात चोर प्रार्थी के घर अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 547/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा जिले के सायबर सेल की टीम एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस को चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देषित किया गया था। पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। एक टीम संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसेस की जा रही थी, दो टीमें घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में तीन संदेहियों की संलिप्तता दिख रही थी। जिसका फोटो निकालकर वाट्सअप एवं सोषल मीडिया में वायरल किया गया था। जो मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त संदेहीगण थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाला शातिर व बदमाष किस्म का आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस व सायबर सेल कोरबा की एक-एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। पुलिस की टीम बिलासपुर पहुंचकर पटेलपारा तोरवा में घेराबंदी कर आरोपी सुरेष पटेल उर्फ पान्तनु को पकड़ा गया।

 

सुरेष पटेल से पूछताछ करने पर पहले तो चोरी करने से इनकार करता रहा। बाद में टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु के साथ कोरबा जाकर चोरी करना बताया। आरोपी सुरेष पटेल चोरी गए सामान को एक नीला रंग के बैग में नगद 45,180/- रु एवं सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी सुरेष पटेल ने बताया कि राजेष साहू अपने हिस्सा के पैसा व सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। भीम साहू से चोरी गए मषरुका नगद 50,000/- रु. एवं सोने के अंगूठी को बरामद किया गया है। मामले में दो अन्य आरोपी राजेष साहू उर्फ बंबईया और शषीकांत वैष्णव उर्फ फुन्थरु फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।

New Maruti Swift Car 2023 : मार्केट मे धुँआधार ओपनिंग पारी खेलके सबके छक्के छुड़ाने आ रही maruti की फंटास्टिक कार देखे क्या है इसमे इतना खाश

रोपियों को पकड़कर कोरबा लाया गया। पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 08.12.2023 की दोपहर 03.00 बजे तीनों दोस्त बस में बैठकर टीपी नगर कोरबा आये। टीपी नगर कोरबा से लालूराम कॉलोनी तरफ सूने मकान की तलाषी किये जो नहीं दिखा। बाद आटो से बैठकर घंटाघर आये। घंटाघर से आगे सूने मकान की रेकी किये जहां रात्रि में एक घर के सामने ताला लगा हुआ देखा जिसे देखकर वापस निहारिका तरफ आ गये। रात्रि में निहारिका के पास शराब लेकर पानी टंकी के पास शराब पीकर खाना खाकर रात्रि 02.00 बजे सूने मकान में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी कर कोरबा से चांपा और चांपा से बिलासपुर जाना बताये।  इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा के निर्देषन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्षन में निरीक्षक किरण गुप्ता थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, उनि सुमनलाल पोया, सउनि परमेष्वर गुप्ता, सउनि दुर्गेष राठौर, आर. योगेष सिंह, आर. ज्योति टोप्पो, सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिंह, चंद्रशेखर पांडे आर.आलोक, सुशील यादव, रितेश शर्मा, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button