IED बम डिफ्यूज करते जवान घायल, जंगल में नक्सलियों ने किया प्लांट
IED बम डिफ्यूज करते जवान घायल, जंगल में नक्सलियों ने किया प्लांट
IED बम डिफ्यूज करते जवान घायल, जंगल में नक्सलियों ने किया प्लांट
कांकेर : नक्सली एरिया सर्चिंग पर निकली DRG व BSF की संयुक्त टीम ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के पानीदोबीर जंगल क्षेत्र से पाइप आईईडी बम बरामद किया. बीडीएस टीम की सहायता से आईईडी को जंगल में ही नष्ट किया गया. इस दौरान एक जवान घायल हो गया.
IED बम डिफ्यूज करते जवान घायल, जंगल में नक्सलियों ने किया प्लांट
आईईडी बम को डिफ्यूज करते वक्त आईईडी में लगा स्प्रिंटल जवान के कान के पास लगा. इससे जवान जानकीराम दुग्गा घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान को मामूली चोट आई है. जवान पूरी तरह सुरक्षित है.