Chhattisgarh

घर बैठे पार्ट टाइम ऑनलाइन नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी…₹2,46,200 की धोखाधड़ी..

 

 

रविन्द्र दास

 

जगदलपुर inn24.उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा रूचि लेकर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों की पतासाजी एवं विवेचना किया जा रहा है। इस तारतम्य में थाना बोधघाट के एक मामले में घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाईम नौकरी का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में प्रार्थिया से कुल 2,46,200/- रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि बस्तर जिले में टेलीफोनिक फ्राॅड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उप पुलिस महारानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नोडल सायबर सेल श्रीमती गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर आपराधिक प्रकरणों का अनुसंधान किया जा रहा है।

*प्रकरण* (घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाईम नौकरी के नाम पर ठगी):-
दिनांक 09/10/2022 से 11/10/2022 के मध्य मामले के प्रार्थिया संघमित्रा लाहिरी निवासी डी.आर.डी.ओ काॅम्पलेक्स, सांईटिस्ट हाॅस्टल, एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग जगदलपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रार्थिया को आरोपियों के द्वारा अलग अलग मोबाईल नम्बरों से घर बैठे नौकरी पार्ट टाईम जाॅब के नाम से झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में कुल 2,46,200/- रूपये साउथ इंडियन बैंक ट्रांसफर कर ठगी किये जाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 240/2022 धारा 420 भादवि, 66(घ) आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपियो के मोबाईल नम्बरों के सीडीआर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियो को गुजरात में सूरत एवं महिसागर में होने की जानकारी मिलने पर निरीक्षक नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर गुजरात रवाना किया गया था। उक्त टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से मोबाईल नंबरों के लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल निवासी सूरत व रशीद खैरूर रहमान निवासी महिसागर बताते हुए घर बैठे नौकरी पार्ट टाईम जाॅब के नाम पर प्रार्थिया से अलग-अलग तिथियों में रकम ट्रांसफर करवारक ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जें से घटना कारित मोबाईल, पेन कार्ड, आधार कार्ड, चेकबुक, एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। मामले के दोनों आरोपियों जो मूलतः गुजरात निवासी है जिन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया है, जिन्हें रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*तरीका-ए-वारदातः-*
आरोपी रशीद खैरूर रहमान व प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल अपने मोबाईल से प्रार्थिया के मोबाईल नम्बर पर वाटृसअप के माध्यम से घर बैठे नौकरी (पार्ट टाईम जाॅब) के नाम से प्रारंभ में ठगी किये जाने वाले व्यक्ति को थोड़ा लाभ अर्जित कराने के बाद उनसे यूपीआई कोड व वाट्सअप पर अपने परिचितों से चैटिंग कराकर दूसरे के खाते में रकम ट्रांसफर कराकर आये हुए रकम को अपने उपयोग में लाया जाता था।

*बरामद सम्पत्ति जिसे जप्त किया-*
(1.) आरोपी प्रवीण कुमार मनोरभाई पटेल से रीयल मी का एण्ड्रायड मोबाईल 01 नग, पोक्को कंपनी का एण्ड्रायड मोबाईल 01 नग, आई.सी.आई.सी.आई बैंक खाता का चैक बुक बिना हस्ताक्षरित, अपना व अपनी के नाम का आधार कार्ड व पेन कार्ड 02-02 नग
(2.) आरोपी रशीद खैरूर रहमान से रियल मी कंपनी का पुराना इस्तेमाली मोबाईल 01 नग, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड, आई.डी.एफ.सी. बैंक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड

*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-*
निरीक्षक – नरेन्द्र कुमार यादव, दिलबाग सिंह
सहायक उप निरीक्षकः- विश्वराज सोलंकी
प्र0आर0 – पवन श्रीवास्तव
आर0 – धमेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा (सायबर सेल)

*सायबर फ्राॅड से बचाव हेतु अपील:-*
1- एटीएम ब्लाॅक होने, केवाईसी अपडेट कराने खाता को आधार से लिंक कराने, एवं सिम अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किया जाता है। ऐसे फोन काॅल से सावधान रहें।
2- रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर मोबाईल बैंकिंग से न्यूनतम राशि का आहरण कराकर ठगी किया जाता है। ऐसे आहरण से बचे।
3- अपने मोाबाईल में डाटा प्रोटेक्सन हेतु एंटी वायरस डलवायें और समय समय पर पासवर्ड अवश्य बदल ले।
4- गूगल में उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर का प्रयोग करने से पहले इसकी जाँच कर लेवें।
5- अंजान व्यक्ति से बैंक एकांउट डिटेल तथा ओ.टी.पी., एम-पिन शेयर न करें।
6- सायबर ठगी के संबंध में शासन के वेबसाईट : www.cybercrime.gov.in एवं टोल-फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायत कहीं पर भी दर्ज करवा सकते हैं।

Ravindra Das Bureau Bastar

ब्यूरो चीफ बस्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button