कार सवारों ने किया 12वीं की छात्रा का अपहरण, जिले भर में नाकेबंदी
कार सवारों ने किया 12वीं की छात्रा का अपहरण, जिले भर में नाकेबंदी
कार सवारों ने किया 12वीं की छात्रा का अपहरण, जिले भर में नाकेबंदी
जशपुर : जशपुर जिले में स्कूल जा रही छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया। कार सवार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपहरण की सूचना के बाद से जशपुर पुलिस जगह जगह बैरिकेट लगाकर अपहरणकर्ताओं की खोज की जा रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी की है।
कार सवारों ने किया 12वीं की छात्रा का अपहरण, जिले भर में नाकेबंदी
जानकारी के मुताबिक, लोखंडी हाई स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा आज सुबह 11 बजे स्कूल जाने अपनी सहेली के साथ निकली थी। इस दौरान कार सवार कुछ लोग पहुंचे और छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में खींचने लगे। सहेली ने बीच बचाव के लिए चीख-पुकार की तो आरोपी छात्रा का अपहरण कर फरार हो गए। दिन दहाड़े अपहरण की सूचना के बाद जशपुर पुलिस के होश उड़ गए है। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपियों का अभी तक के कोई पता नहीं चल पाया है।