सक्ती : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर की उपस्थिति में जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित
रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष
सक्ती : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर की उपस्थिति में जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित
सक्ती : राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मतगणना ड्यूटी में लगे मतगणना पर्यवेक्षकों और सहायक गणना प्रेक्षकों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने मतगणना कार्य करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया कराये जाने के निर्देश दिये।
सक्ती : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर की उपस्थिति में जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवगठित सक्ती जिले के मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए पहूंचे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय अग्रवाल ने आज निरीक्षण के बाद मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए बताया कि मतगणना के लिए किस अधिकारी को कौन सा टेबल आलॉट होगा, इसकी जानकारी उन्हे मतगणना के दिन ही सुबह दी जायेगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय से पूर्व ही मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को मतगणना दिवस के दिन सुबह 8 बजे गोपनीयता की शपथ के बाद गणना प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को विभिन्न छोटे-बड़े कार्याें में पूरी सावधानी बरतते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर नंदेलीभांठा में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया के लिए हाल, स्ट्रांग रूम परिसर सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी।
सक्ती : उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर की उपस्थिति में जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित
जिले के सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षकों के लिये आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना दिवस के लिए मतगणना विधि एवं प्रक्रिया, विधिक प्रावधान, आवश्यक अनुदेश सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा पीपीटी प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा सक्ती श्री पंकज डाहिरे, विधानसभा चन्द्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, विधानसभा जैजैपुर श्री अरूण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री रूपेन्द्र पटेल सहित मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक गणना पर्यवेक्षक उपस्थित थे।