CG Election 2023: 90 सीटों पर 3 दिसंबर को ईवीएम से खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, जानिए कैसे होगी वोटों की गिनती…
CG Election 2023: 90 सीटों पर 3 दिसंबर को ईवीएम से खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, जानिए कैसे होगी वोटों की गिनती…
CG Election 2023: 90 सीटों पर 3 दिसंबर को ईवीएम से खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, जानिए कैसे होगी वोटों की गिनती… छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर दो चरणों (7 नवंबर और 17 नवंबर) में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के नतीजे 3 दिसंबर के दिन काउटिंग के बाद जारी किए जाएंगे. इसके लिए सभी 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
CG Election 2023: 90 सीटों पर 3 दिसंबर को ईवीएम से खुलेगा प्रत्याशियों का भाग्य, जानिए कैसे होगी वोटों की गिनती…
पूरी मतगणना प्रक्रिया की होगी रिकार्डिंग
मतदान के बाद ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी रखी जाएगी. इस दौरान प्रेक्षक तथा रिटर्निंग ऑफिसर को छोड़कर मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण यथा आईपेड, रिकार्डर, वीडियो कैमरा जैसे अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे.