
कोरबा विधानसभा में रणवीर आदिले ने की चुनाव प्रचार की शुरुवात, जोहार छत्तीसगढ पार्टी से हैं प्रत्यासी…
कोरबा विधानसभा से जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी रणवीर आदिले ने आज से अपने विधानसभा में प्रचार की शुरूवात की है।उन्होंने अपने निवास स्थान पुरानी बस्ती में बने गुरु घासीदास जी की प्रतिमा में फूल अर्पण कर जैतखाम को प्रणाम कर अपने पुरानी बस्ती के पुरखों को याद कर अपने चुनाव प्रचार में निकले। उनके साथ उनके कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने पुरानी बस्ती में आदिले चौक, देवांगन पारा,दूरपा रोड़, ब्राह्मण मोहल्ला, राजपूत चौक, गांधी चौक, जयसवाल गली, चौहान मोहल्ला, से शुरुवात की।