होली के रंगों को कैसे छुड़ाये, जाने ये 5 आसान तरीके
होली हो और रंगों से न खेली जाये तो कैसी होली। होली में बस दो दिन बचे हुए है और लोग होली की तैयारियों में जोरो-शोरो से लगे हुए है। हम और आप रंग से तो होली खेल लेते है लेकिन रंग अगर शरीर पर जम जाएं तो छुड़ाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसी डर से कई लोग होली नहीं खेलते है, कोन ही चाहेगा कि काला पुता हुआ चेहरा लेकर वो दूसरे दिन काम पर जाए। लेकिन आप घबराइए नहीं आराम से होली का आन्नद लीजिये और रंगों से खेलिए, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे रंग को छुड़ाने के कुछ आसान से नुस्खे, जो आपके घर में ही उपलब्ध हैं।
क्या है वो नुस्खे?
1-बेसन
बेसन सबसे अच्छा तरीका है शरीर से रंग को छुड़ाने का आपको बता दे की, बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बना ले फिर उस पेस्ट को लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से मसाज कर मुंह-हाथ धो लें।
2- संतरे
बता दे की, संतरे के छिलके को पीस ले फिर पाउडर को दूध में मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें।
3-खीरा
आपको पहले खीरे का रस को निकाल लेना है फिर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये फिर चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे पर लगे सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा खिली-खिली हो जाएगी।
4- मसूर की दाल
बता दे की, आपको पहेले मसूर की दाल व बादाम को पीस लेना है फिर उस पाउडर को दूध में मिलाकर पेस्ट बना लीजिये। अब इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर लगाकर मसाज करें और चेहरा धो लें।
5- दूध-पपीता
दूध में थोड़ा-सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। इसके बाद इसमें थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा-सा बादाम का तेल मिक्स करें। इस पेस्ट को करीब आधे घंटे चेहरे पर रखे उसके बाद चेहरा धो ले।