AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveTrending News

iNN24 ब्रेकिंग :जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने एटीआर के सीसीएफ पर लगाय गंभीर आरोप…. पढ़े पूरी खबर

मुंगेली/लोरमी – अचानकमार टाइगर रिजर्व में विभिन्न कार्यों हेतु राज्य शासन के द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराए जाते हैं। वास्तव में इन कार्यों का सही फायदा जंगल विकास को नहीं मिल रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आरोप लगाते हुए सागर सिंह बैस ने कहा है कि वन विकास हेतु स्वीकृत मद का तथाकथित अधिकारियों के द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीएफ एस जगदीशन के द्वारा भाजपा के ठेकेदारों को खुलकर काम दिया जा रहा है। मिट्टी मुरूम रोड,एनीकट,तालाब खुदाई व नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना के तहत के कार्यों को बीजेपी के लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु व्यक्तिगत रूप से सिसीएफ एस जगदीशन के द्वारा ठेकेदारी दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में पदस्थ सीसीएफ के द्वारा अपने व्यक्तिगत लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते अचानकमार अभ्यारण्य में विकास कार्य भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रहा है। वन ग्रामों के विकास हेतु विभिन्न कार्य आते हैं जिसका बंदरबांट वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है। ऐसे कई मामले उजागर हो चुके हैं जिनमें अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती जाती है। ऐसे में गड़बड़ी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के रूप में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी। साथ ही साथ एटीआर में वर्तमान समय पर चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय समिति से जांच कराने की मांग भी की जाएगी।

आपको बता दे कि फिलहाल एटीआर में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच स्वयं समन्वय की स्थिति निर्मित नहीं है। वनक्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा वन्यजीवों का शिकार करने का मामला भी सामने आ रहा है। वहीं विभिन्न निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने की शिकायत भी वनवासियों के द्वारा मिल रही है। ऐसे में अचानकमार अभ्यारण्य क्षेत्र की सुरक्षा एवं समुचित विकास हेतु निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराते हुए, जांच जरूरी है।

अचानकमार टाइगर रिजर्व में राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए के कार्य स्वीकृत कराए हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इसका बंदरबांट किया जा रहा है। यह आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *