आरएसपी कॉलेज झरिया में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/बलियापुर: आर. एस. पी. कॉलेज, झरिया के निवर्तमान प्राचार्य डॉ. जे.एन. सिंह के सेवानिवृति के अवसर पर कॉलेज परिवार के तरफ से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि डॉ. जे. एन. सिंह 1981 मे नियुक्ति के बाद बतौर शिक्षक एवं प्रशासक 42 साल तक सेवा दिए 31 दिसंबर 2023 को इनका कार्यकाल समाप्त हुआ. कार्यक्रम मे डॉ सिंह ने अपने विदाई भाषण मे अपने परिवारजनों याद किया और अपने कार्यकाल के विविध अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि एक शिक्षक एवं महाविद्यालय के विभिन्न जिम्मेदारीयों के सफलता पूर्वक निर्वहन करना मेरे लिए हमेशा गौरव का विषय रहा है. सेवानिवृति के बाद भी मैं शिक्षा, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए हरसंभव उपलब्ध रहने का प्रयास करूँगा. इस मौके पर अपनी जीवनसंगिनी श्रीमती सुमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा सफल कार्यकाल, इस दौरान जीवन मे आए विभिन्न उतार -चढ़ाव, बच्चों की परवरिश एवं परिवार की जिम्मेवारी इनकी त्याग एवं तपस्या के बिना संभव नहीं था।
कार्यक्रम मे आर. एस. पी. कॉलेज, झरिया एवं बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग के शिक्षकों ने भी डॉ जे. एन. सिंह के कार्यकाल के बारे मे अपने अपने विचार रखे प्रो. इंचार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखण्ड के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मे चार दशक से अधिक समय की सेवा एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. कार्यक्रम मे पूर्व संकायअध्यक्ष डॉ एलवी सिंह, डॉ. बीएन सिन्हा, प्रो. एसके चोपड़ा, डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ बी. एन. सिंह, फाइनेंस ऑफिसर डॉ शिव प्रसाद एवं कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद थे. इस कार्यक्रम मे बीएड के विद्यार्थियों ने प्राचार्य के आगमन पर ट्राइबल रिसेप्शन नृत्य प्रस्तुत किया एवं स्वागत गीत एवं विदाई गीत गाया. कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग के प्रो. रामचंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कमरुद्दीन मियां ने दिया।