CG NEWS : आमसभा में रेणुका सिंह ने दिया विवादित बयान, चुनाव अधिकारी ने तीन दिन के भीतर मांगा जवाब

मनेंद्रगढ़ : विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसका उल्लंघन करने पर भरतपुर-सोनहत की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है.

जानकारी अनुसार आवेदक परमानन्द यादव, राजनैतिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 अक्टूबर 2023 का स्थल शासकीय नवीन महाविद्यालय ग्राउण्ड केल्हारी में आमसभा के लिए अनुमति ली गई थी. आम सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर-सोनहत की महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह ने धमकी, भड़काउ व विवादित शब्दों का उपयोग किया था. अपने भाषण में उन्होंने कहा, ’’जब मैं ब्लॉक अध्यक्ष थी तब मेरे ऊपर 16 प्रकरण दर्ज थीं, अब जो मेरे कार्यकर्ताओं पर उंगली उठाएगा मैं उसका एक हाथ काट कर दूसरे हाथ में दे दूंगी’’.

इस विवादित बयान को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस जारी किया है. उन्हें तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है. निर्धारित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *