
ग्रामीण औद्योगिक पार्कों हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*ग्रामीण औद्योगिक पार्कों हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*कोण्डागांव, 23 जून 2023/* राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा एवं जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा एवं एकदिवसीय कार्यशाला का जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
इस अवसर पर रीपा के संबंध बिन्दुवार समीक्षा करते हुए ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार महिला स्व-सहायता समूह एवं युवक-युवतीयों को ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रदान करते हुए आर्थिक स्थिति सुधार के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीण स्तर पर उत्पादन होने वाले सामग्री के आधार पर चयनित रीपा ग्राम में आजीविका गतिविधि संचालन किया जा रहा है। जिसमें बीसी सखी सेन्टर, कृषि एवं सलाह केन्द्र, अण्डा उत्पादन, मुर्गी दाना, रॉट आयरन, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, दोना पत्तल, पोहा निर्माण, स्टील मोलडिंग, पेपर कप-ग्लास निर्माण, दाल प्रोसेसिंग यूनिट, नारियल कोल्ड प्रेस ऑयल, प्राकृतिक गोबर पेंट, मसाला उत्पादन, पीपी बोरी निर्माण एवं प्रिंटिंग इकाई, बेल मेटल, फाइल पैड, वैल्डिंग इकाई, बांस शिल्प कला, पापड़ उत्पादन, फिनायल निर्माण, वूडवर्क यूनिट इत्यादि प्रकार की आजीविका गतिविधि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र पर रोजगार प्रदाय कर आर्थिक सुधार का प्रयास किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला में विकासखण्ड रीपा नोडल अधिकारी, रीपा प्रबंधक, एनआरएलएम स्टॉफ के यंग प्रोफेशनल क्षेत्रीय समन्वयक एवं युनिक मॉर्डन प्रोग्रेसिव प्रशिक्षण संस्था के निलोफर नबी तकनीकी एजेंसी उपस्थित थे।