अवैध गांजा तस्करी पर नगरनार पुलिस की कार्यवाही दो गिरफ्तार..
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास)जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
Realme का गेम ख़त्म करने आ रहा Poco का यह धाकड़ स्मार्टफोन,AI फोटू क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश
ज्ञात हो कि दिनांक 21/12/23 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के बैगों में अवैध से मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिसा से बस में बैठकर जगदलपुर की ओर आ रहे है की सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका नाक में हमराह स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी गण 1. मोहम्मद निसार अहमद पिता अब्दुल गफूर उम्र 37 y निवासी मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड 2. शहीद शेख पिता शेख फरीद उम्र 28 वर्ष निवासी मुर्गीतोला नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड को पकड़े जिनके कब्जे के 02 बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 12. 755 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,27,550/- रुपया एवं एक नग मोबाइल को जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 2 नफर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।
मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज होता है Redmi का बेस्ट स्मार्टफोन, 200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ कीमत भी आपके बजट में