शूटिंग के दौरान पड़ा था सुष्मिता को दिल का दौरा? इस दिन मिली अस्पताल से छुट्टी
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को जानकारी दी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेंट लगाया गया। अपनी चहेती एक्ट्रेस की सेहत से जुड़ी इस चौंका देने वाली खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। वे एक्ट्रेस की सेहत का हाल जानना चाहते हैं। हालांकि, सुष्मिता ने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया। हेल्थ इमरजेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी एक्ट्रेस ने नहीं दी। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की तबीयत कब और कहां खराब हुई? अब इस बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
इस तारीख को बिगड़ी तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा, उस वक्त वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। सेट पर ही एक्ट्रेस को असहजता महसूस हुई और सीने में दर्द उठा। सेट पर मेडिकल प्रोफेशनल्स ने उनकी जांच की और इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता को 27 फरवरी को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्ट्रेस को एक मार्च को छुट्टी मिली।