कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,,,,,,,,,,,,, दौड़कर पड़ा
कोरबा कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लगातार क्षेत्र में कर रहा था बाइकों की चोरी काफी समय से कटघोरा पुलिस कर रही थी इसकी तलाश
दाभोचा गया प्रकाश दास पिता संपत दास 30 वर्ष मोगरा बस्ती कुर्सी डी पर का निवासी है इसका ससुराल तानाखार में है जहां अक्सर आया करता था क्षेत्र के लोग उसे पहचानते भी हैं इसी का फायदा उठाते हुए यह 3 लोगों से गाड़ी कोई भी काम से जाने के बहाने गाड़ी ले जाकर दूसरे गांव में गिरवी रख देता था इसकी शिकायत पूर्व में भी कटघोरा थाने में की गई थी लेकिन यहां पकड़ में नहीं आ रहा था आज सुबह 9:00 बजे करीब रामपुर गांव के कुछ लोग कटघोरा सामान खरीदने आए हुए थे तभी एक व्यक्ति ने उसे पहचानते हुए उसका पीछा किया और पुलिस को तत्काल सूचना दी और उसे दौड़कर बस स्टैंड के पस पकड़ लिया गया और थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पांच गाड़ियों का चोरी करना बताया चोर के निशान देहि पर अलग-अलग जगह पांचो गाड़ी बरामद कर ली गई जिस पे दो गाड़ियो में नंबर नहीं है 1 हीरो डीलक्स cg 12 B E 3047 ।2 एचएफ डीलक्सcg ,3 टीवीएस स्टार सिटी4 प्लैटिनाCg 12Ag 05955 टीवीएस एक्सएलसेcg 12 AQ 4365 गाड़ी को जप्त कर थाने में ले आया गया जिस पर धारा 79 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्याय हिरासत में भेज दिया गया है