Chhattisgarh

एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान – कवासी लखमा

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योग व अबकारी मंत्री कवासी लखमा

सुकमा inn24( रविंद्र दास )विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने बिरसा मुंडा, गुंडा धुर, शाहिद वीर नारायण सिंह का जयकारा लगा कर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने के कहा की एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान। सर्व आदिवासी समाज सुकमा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे जिसको देख मंत्री जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पहले छोटे छोटे स्तर पर अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम होते थे लेकिन इस बार सर्व आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजन बड़े स्तर पर किया गया जिसमे सभी की एकता सराहनीय है लोग एक साथ बैठकर समाज के लिए चिंतन मनन कर रहे है एकता में ही सकती है हमे इस बात को बखूबी जानते है। हम सभी राजनीतिक लोगो को पार्टी से उठकर समाज के भलाई के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा की आज हमारी सरकार आदिवासियों के लिए सामाजिक भवन बनने का काम कर रही है। आज सभी जिलों में आदिवासी भवन बन रहे है तथा सरकार के द्वारा सहयोग राशि भी दी जा रही है।तोंगपाल को तहसील बनाने के साथ ही वहाँ कॉलेज खोलने का काम, पक्की सड़क निर्माण जैसे विकास पर गति देने का काम किया जा रहा है।आज बैगा-गुनिया, गायता, पुजारी, पेरमा, हाथ परिया, चालकी, को निश्चित मानदेय दिया जा रहा है जिससे इनकी संस्कृति निरंतर चलती रहे।आज जगरगुंडा, बड़ेसेट्टी, फूलबगड़ी जैसे अंदरूनी इलाकों में भी राशन वितरण का काम किया जा रहा है।आज बस्तर में 4 साल में सबसे ज्यादा साईकल, मोटर-गाड़ी, ट्रेक्टर खरीदा जा रहा है। सरकार की योजनों के फलस्वरूप गरीब आदिवासियों के जेब मे पैसा आ रहा है। हमारी सरकार के द्वारा निर्दोष 1700 आदिवासियों को जेल से छुड़ाने के काम किया गया।15 साल की सत्तारूढ़ सरकार ने बस्तर में 300 स्कूल बंद करने का पाप किया, जिससे बच्चों की क्या दुर्गति हुई इसे आप भली भांति से जानते है। कांग्रेस की सरकार आज शिक्षा पर बल दे रही है, आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के जरिये बच्चों का भविष्य संवारने के काम कर रही है।उच्च शिक्षा के तहत आज बस्तर के अंदरूनी इलाको में बंद पड़े स्कूल को भी खोला जा रहा है उसके साथ ही स्मार्ट तरीके से शिक्षा दी जा रही है, आज सरकारी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होने से गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी पढ़ रहा है। कोंटा, दोरनापाल, सुकमा, तोंगपाल, कुकानार, छिंदगढ़ आदि जगहों पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए है। आज सुकमा में बच्चे गरीब आदिवासी घर के बच्चे डॉक्टर बन रहे है तो कही लंदन में नॉकरी कर रहे है। आज सुकमा बदल रहा है इसमें आप सभी का योगदान की जरूरत है। सभी अपनी हक की बातों को दमदारी से रखे।उन्होंने आगे कहा की 32% आरक्षण को किसने रोका था। विधानसभा पास होने के बावजूद भाजपा की राज्यपाल ने आरक्षण पास नही होने दिया। भाजपा की सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है।सभी पार्टी के द्वारा मिलकर मणिपुर की घटना को लेकर चर्चा के लिए इण्डिया का गठन किया गया लेकिन इसमें प्रधानमंत्री जी चर्चा के लिए शामिल नही हुए।एर्राबोर में दुष्कर्म के आरोपी को तत्काल जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया। गलती करने वाले को छोड़ा नही जाएगा चाहे वो कोई भी हो।उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से आज सभी गोंड, मारिया, मुरिया, भतरा, हल्बा, धुरुवा आदि समुदाय के लोग शामिल होकर विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं एक स्वर में आदिवासी समाज के प्रति चिंता व्यक्त कर रहे है यह अच्छी बात है आज सभी राजनीति दल के लोग भी एक ही मंच साझा कर रहे है इसी प्रकार से हम सभी को आगे आकर आदिवासी हित में आवाज बुलंद करने की जरूरत है । उन्होंने सभा मे उपस्थित सभी लोगो विश्व आदिवासी दिवस के लिए बधाई एवं शुभकामनये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *