Chhattisgarh
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया एवं प्रदेश वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए – विक्रम लहरे
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास )सर्व अनुसूचित जाति समाज के पदाधिकारियों ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जगदलपुर के गीदम रोड में स्थित शहीद वीर गुंडाधुर जी के स्मृति चिन्ह को फूल माला चढ़ाकर जल जंगल जमीन के मालिक आदिवासीयों के त्यौहार को मनाया जिसमें उपस्थित सर्व अनुसूचित जाति समाज एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखेडे,अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला सचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अनुसूचित जाति समाज सह कोषाध्यक्ष प्रदीप भारती, कांग्रेस प्रकोष्ठ सह सचिव देवा सेन, पप्पू हरवंश,हेमंत ओर,आसमन चंदेल,सूरज सागर,रोहित,अप्पू सोना,कारू राम बघेल,भीमा राम बघेल,सोनसिंग नाग आदि भारी संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल हुए।