Entertainment

3000 करोड़ के मालिक Amitabh Bachchan का असली वारिस कौन? कैसे होगा जायदाद का बंटवारा? बिग बी ने प्रॉपर्टी बांटने को लेकर खुद किया ये ऐलान!

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को अपना जूहू वाली प्रतीक्षा बंगला गिफ्ट किया था. 1564 स्क्वायर मीटर एरिया में बने इस बंगले की कीमत फिलहाल 50 करोड़ बताई जा रही है. लेकिन

लाइफस्टाइल एशिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के पास 3 हजार 190 करोड़ की प्रॉपर्टी है. उनके आलीशान बंगले जलसा की ही कीमत 112 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास जनक और वत्स जैसे बंगले भी हैं. बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एलएक्स570 और ऑडी ए8एल जैसी लग्जीरियस गाड़ियों के अलावा बिग बी एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है.

अभिषेक बच्चन नहीं हैं अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी के इकलौते वारिस!
बिग बी के पास इतनी प्रॉपर्टी और श्वेता बच्चन को 50 करोड़ का बंगला गिफ्ट किए जाने के बाद अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या अमिताभ बच्चन के पास अब जो कुछ, वह सब उनके बेटे अभिषेक बच्चन का हो जाएगा? तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है और इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया है.

अपने रिएलिटी शो केबीसी में अमिताभ बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक बच्चन को उनकी पूरी प्रॉपर्टी नहीं मिलेगी.

बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता में बराबर बटेगी बिग बी की प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन ने अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें दूर कर दी थीं. एक शो के दौरान बिग बी ने कहा था, ‘जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है. हमारा एक बेटा और एक बेटी है. दोनों में बराबर-बराबर बंटेगा.’

यानी यह साफ है कि अमिताभ बच्चन की तमाम प्रॉपर्टी पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का बराबर का हक होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *