सड़क पर घायल दम्पती को देख विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रोका काफिला, घायल दम्पती को अस्पताल पहुंचा कर दिया मानवता का परिचय
संवाददाता -सुकिशन कश्यपसड़क पर घायल दम्पती को देख विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रोका काफिला, घायल दम्पती को अस्पताल पहुंचा कर दिया मानवता का परिचय
विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के दौरान मानवता का परिचय दिया और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी गाड़ी रुकवा कर तुरंत ही अस्पताल भिजवाया। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा में जीत के पश्चात जनता की आभार रैली का आयोजन किया था ।
सड़क पर घायल दम्पती को देख विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने रोका काफिला, घायल दम्पती को अस्पताल पहुंचा कर दिया मानवता का परिचय
Also Read:- बूढ़े से लेकर जवान भी हुए इस Yamaha RX100 पर फ़िदा,फाडू फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मचाएंगी बवाल
इस दौरान पिथौरा बसना मेन हाईवे से गुजरते हुए विधायक श्री अग्रवाल ने देखा कि एक्टिवा सवार एक दम्पति अपने दोनों बच्चों के साथ घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए हैं। उन्होंने तत्काल अपनी फालो कार में घायलों को अस्पताल भिजवाया। पिथौरा थानेदार और हॉस्पिटल में बात कर घायलों के तुरंत और उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उसके बाद ही वे मौके से रवाना हुई।