AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba

SECL कुसमुंडा क्षेत्र में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, जीएम ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों को दिलाई शपथ….

  • कोरबा – बीते ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर SECL कुसमुंडा क्षेत्र में वृहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहा। जीएम कार्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जीएम संजय मिश्रा द्वारा कई बिंदुओं पर ध्यान देते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कही गई। जीएम ने कहा की हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उन पेड़ों को संरक्षित करते हुए बड़ा करने का भी प्रयास करना चाहिए । कुसमुंडा खदान विस्तार में अनेकों पेड़ों की कटाई हुई है परंतु हमारा पर्यावरण विभाग जितने पेड़ कट रहे हैं उससे दुगने पेड़ क्षेत्र में लगाने का प्रयास कर रहा है। पेड़ों को ना सिर्फ लगाना बल्कि उन्हें संरक्षित कर बड़ा करने की भी जिम्मेदारी हम सब की है आज जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र हो रहा है अगर हम पेड़ों के संरक्षण पर काम नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से आगे ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप बढ़ेगा और पर्यावरण में अस्थिरता देखने को मिलेगी। जीएम ने प्लास्टिक को लेकर भी अपने कर्मचारियों से कहा कि वह किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का उपयोग ना करें ऑफिस अथवा घरों में जुट के या कपड़ों से बने बैग का इस्तेमाल करने की सलाह दी। जीएम संजय मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पेड़ों को बचाने के संकल्प को लेकर शपथ दिलाई। इस दौरान खदान के अंदर मिट्टी फेस में सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाया गया साथ ही विकास नगर अस्पताल परिसर में भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी विभाग के स्टाफ ऑफिसर ,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button