Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

चांदी जब्ती को लेकर रायपुर पुलिस का खुलासा, 115 नग कीमत 52 लाख

रायपुर : चांदी जब्ती को लेकर रायपुर पुलिस ने खुलासा किया और बताया कि खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोपहिया वाहन में सवार 02 व्यक्ति अपने पास एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली रखें है तथा मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे है, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु भनपुरी चैक में नाकेबंदी पाईंट लगाया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन को आता देखकर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को रोकवाया गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम ओंकार जाधव एवं अजय गेजगे निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में एम्ल्यूमिनियम जैसे चांदी की सिल्ली रखा होना पाया गया, जिसे रखने व परिवहन करने के संबंध में दोनों से पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब देकर किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले, टेकराम और रिंकेश की विस्फोटक पारियों से गूंजा मैदान

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 56 किलो 300 ग्राम एल्यूमिनियम जैसे चांदी का 115 नग सिल्ली कीमती करीबन 52 लाख रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त ईवी स्कुटर ऐथर क्रमांक सी जी 04 पी क्यू 8047 को धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत जप्त कर दोनों के विरूद्ध थाना खमतराई में इस्तगासा क्रमांक 02/2025 धारा 35 (1), ई बीएनएसएस/303 (3) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। एल्यूमिनियम जैसे चांदी के संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

CG NEWS : एसीबी ने दो राजस्व निरीक्षकों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, शिकायत मिलने पर पहुंची थी टीम

नाम आरोपी

01. ओंकार जाधव पिता चन्द्रकांत जाधव उम्र 23 साल साकिन ग्राम सायसीन तालुका खानपुर जिला सांगली (महाराष्ट्र)

02. अजय गेजगे पिता शिवाजी गेजगे उम्र 23 साल साकिन ग्राम मिरे तालुका मारसीरस जिला सोलापुर(महाराष्ट्र)

Related Articles