Chhattisgarhछत्तीसगढ

Bilaspur News : मेयर पूजा विधानी के कार्यकाल की हुई पहली सामान्य सभा की बैठक, 1089 करोड़ का बजट पेश

Bilaspur News : बिलासपुर में मेयर पूजा विधानी के कार्यकाल की पहली सामान्य सभा की बैठक हुई। बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी ने 1089 करोड़ का बजट पेश किया। जो पिछली बार से 38 करोड़ रुपए ज्यादा का बजट है। देवकीनंदन सभागार में बजट के दौरान भाजपा पार्षद भगवा गमछे पहने और मेयर पूजा विधानी बजट ब्रिफकेस साथ लेकर आईं।

चांदी जब्ती को लेकर रायपुर पुलिस का खुलासा, 115 नग कीमत 52 लाख

नई शहर सरकार की पहली बजट में शहर विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें नालंदा परिसर बनाने, सभी आठ जोन में पिंक टॉयलेट का निर्माण के साथ सड़क निर्माण और पेयजल समस्या दूर करने सहित अन्य योजनाएं शामिल है। सामान्य सभा में मच्छरों, पेयजल समस्या और सीवरेज को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को लाभ न मिलने का मामला भी गरमाया और ऑनलाइन टैक्स भुगतान में आ रही दिक्कतों को लेकर भी बहस हुई।
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले, टेकराम और रिंकेश की विस्फोटक पारियों से गूंजा मैदान

सामान्य सभा में प्रश्नकाल के बाद जिन एजेंडों पर चर्चा हुई, उसमें नए परियोजना नगरोत्थान योजना के लिए बजट वर्ष 2025-26 में कई कामों के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति की गई है। अशोक नगर बिरकोना रोड चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण कार्य, अरपा इंदिरा सेतु से राम सेतु तक अटल पथ निर्माण कार्य, मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क निर्माण कार्य, बिलासपुर नगर निगम बाह्य क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई।

Related Articles