Oath Ceremony : राजभवन में साय कैबिनेट के मंत्री ले रहे शपथ, देखिये लाइव Video …
Oath Ceremony : राजभवन में साय कैबिनेट के मंत्री ले रहे शपथ, देखिये लाइव Video …
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आज होने जा रहा है. सीएम साय के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 विधायक राजभवन में शपथ ले रहे हैं. सभी विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के नाम की घोषणा गुरुवार को की. जिसमें कुल 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. जिसमें लक्ष्मी राजवाड़े, राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और टंकराम वर्मा का नाम शामिल है.
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1738081280909295737?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738081280909295737%7Ctwgr%5Ed310e9dc1a2fc162a754dbaed9b4890abf33097e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Foath-ceremony-vishnudeo-sai-cabinet-ministers-are-taking-oath-at-raj-bhavan-watch-live-video%2F