
विकास नगर कॉलोनी मार्ग हुआ बंद, मुख्य मार्ग पर एक ओर से होगा आना और दूसरी ओर से होगा जाना,ओवरटेक अथवा लेन छोड़ने पर होगी सख्त कार्यवाही….
आगामी नवरात्र में दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए सभी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर तैयारीयां चल रही है। इसी कड़ी में कुसमुंडा क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी में भी भव्य दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है साथ ही कॉलोनी मार्ग को लाइटों से सजाया जा रहा है। चूंकि मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम की वजह से हल्के वाहन कॉलोनी मार्ग का बहुतायत रूप में प्रयोग करते हैं, जिसे देखते हुए दुर्गा पूजा समिति ने कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा से मिलकर कर बताया की लगातार चल रहे हैं वाहनों की वजह से कॉलोनी वासी बेहद परेशान है साथ ही दुर्गा पूजा को देखते हुए किसी तरह के कोई व्यवधान न हो इसलिए विकास नगर कॉलोनी मार्ग से हल्के वाहनों को प्रतिबंध करने की बात कही गई। जिस पर कुसमुंडा थाना प्रभारी कॉलोनी पहुंचे उन्होंने दोनो मार्ग का मुआयना किया और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की विकास नगर कॉलोनी मार्ग को बंद कर दिया जाए और वैकल्पिक मार्ग के रूप में चर्च कॉम्प्लेक्स से होते हुए इमली छापर चौक से शिव मंदिर चौक तक एक मार्ग हल्के वाहनों को दिया जाए साथ ही कुछ दूरी तक इसी मार्ग में लोड वाहन जो कुसमुंडा खदान अथवा बाक़ी मोंगरा की ओर से कोयला भरकर निकलते हैं उन्हें भी चलने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा कोरबा की ओर से आने वाले खाली अथवा अन्य वाहन एक ही लेन में शिव मंदिर चौक से होते हुए इमली छापर चौक पहुंचेंगे । कोई भी वाहन अपने लेन को छोड़कर दूसरे लेने में प्रवेश करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीते सोमवार को इसी तर्ज पर वाहनों को चलाया गया स्थिति काफी बेहतर रही। कुसमुंडा खदान में एंट्री नहीं होने और रेल फाटक के बंद होने की वजह से रुक रुक कर कई स्थानों पर जाम लगा बाकी जो वाहन कॉलोनी से आवगमन करते थे आज वे मुख्य मार्ग से आवागमन कर रहे हैं इस वजह से कॉलोनी वासियों को अब थोड़ी सी राहत मिली है वहीं अगर मुख्य मार्ग पर वाहनों द्वारा ओवरटेक ना किया जाए सभी अपने लेन पर चले तो जाम की स्थिति से जल्द ही निजात पाया जा सकता है और यातायात सुचारू रूप से चल सकता है।