मदरसा हबीबिया कुसमुंडा कमेटी के द्वारा शान और शौकत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी…. जुलूस के दौरान दिखी कौमी एकता,मंदिर कमेटी ने किया आत्मीय स्वागत..
प्रेस विज्ञप्ति - आजम खान / खबर व वीडियो संकलन ओम गवेल

कोरबा – कुसमुंडा में मदरसा हबीबिया विकास नगर कुसमुंडा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 27 सितंबर को बाद नमाजे ईशा तकरीर मिलादे पाक का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश से आए शायरे इस्लाम मोईन और नईम के द्वारा पैगंबर मोहम्मद की शान में नात पढ़ा गया और मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जफर साहब के द्वारा पैगंबर मोहम्मद के जीवन के बारे में बताया गया । मदरसा फरीदीया के नाजिमे आला हाफिज नूर मोहम्मद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइश के बारे में बताया गया और आज गुरुवार की सुबह मदरसा हबीबिया में परचम कुसाई की रस्म से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का आगाज किया गया। मदरसा हबीबिया से जुलूस प्रारंभ होकर हबीब नगर पहुंचा जहां पर हबीबनगर वासियों द्वारा जूलुस का स्वागत किया गया इमली छापर चौक पर जुलूस का स्वागत राजा खान, पाले खान और सोहेल मेमन के द्वारा किया गया। वहां से मदरसा अल फरीदीया पहुंचा मदरसा अल फरीदाया में स्वागत किया गया उसके बाद जुलूस शिव मंदिर चौक पहुंचा जहां पर शिव मंदिर कमेटी के द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया इस अवसर सारे लोगों आपसी भाईचारे और गंगा जमुना तहजीब के बारे में सारे लोगों ने शिव मंदिर कमेटी की पहल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। वहां से जुलूस विद्यानगर पहुंच यहां पर भी जुलूस का स्वागत विद्यानगर के वासियों फारूक भाई शकील कुरैशी और शहाबुद्दीन हसन काकू शानू कुरैशी और उसके साथियों के द्वारा जूलुस का स्वागत किया गया वहां से जुलूस रवाना होकर वापस मदरसा हबीबिया पहुंचा मदरसा हबीबिया में उसके बाद मिलादे मुस्तफा का एहतमाम किया गया आखिर में सलातो सलाम और दुआ के बाद लंगर का एहतमाम किया गया। इस अवसर पर हबीबिया के सदर अब्दुल रऊफ खान खजांची शेखकलाम अशरफी अब्दुल कलाम अंसारी मोहम्मद आजम खान कयामुद्दीन असारी मुख्तार अंसारी मेराज शमसाद अशफाक अली फारूख अली शकील कुरैशी इरफान कादिर खान हमीद हुसैन पाले खान फिरोज अंसारी और यंग सीरत कमेटी फारूक आदिल खान असगर अंसारी आसु गोलू रिजवान तस्लीम आरीफ आशिफ अब्दुल कबीर खान इरशाद मेमन फैजल फैजान अरशद सुल्तान साहिल और अन्य लोग उपस्थित थे।
Also Read:- गांधी जयंती से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की अपील, कहा- 1 अक्टूबर की सुबह एक साथ आएं सभी
Also Read:- दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी मामले में दो आरोपित छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, भिलाई से 18 किलो गोल्ड के साथ शातिर पकड़ाया