इंडियन ऑयल ने निकाली बंपर वैकेंसी, एक हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल यहां

Indian Oil Recruitment 2023: आईओसीएल ने भर्तियां निकाली हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए अपरेंटिस के कुल 1720 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईओसीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 21 अक्टूबर 2023 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 20 नवंबर 2023 तक

उम्र सीमा

अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट है. उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2023 के आधार पर की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी या स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं या 12वीं या ग्रेजुएट किया हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या 50 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम डिप्लोमा (एससी/एसटी और दिव्यांग के लिए 45 प्रतिशत के साथ ) होना चाहिए.

ट्रेनिंग पीरियड

आईओसीएल अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 12 या 24 महीने की ट्रेनिंग देगा. इस दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया 

अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. लिखित परीक्षा मल्टी च्वाइस क्यूश्चन पर आधारित होगी. परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर बेस्ड होगी. लिखित परीक्षा नें पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

आवेदन प्रक्रिया 

आईओसीएल की अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म iocl.com या iocrefrecruit.in से भरे जाएंगे. बता दें कि एक से अधिक ट्रेड/विषय के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और उनका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *