
Viral Video: यह हॉरर फिल्म का नहीं डांडिया नाइट का वीडियो है, आप भी देखकर कहेंगे- ये क्या हो रहा है भाई
Viral Video: इन दिनों हर जगह गरबे का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई सज धज कर बॉलीवुड गानों पर डांडिया करता नजर आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर डांडिया नाइट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर डर के मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. तो अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो यकीनन ये हॉरर डांडिया वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. लेकिन अगर आप भूतों की कहानी देखने से डरते हैं तो ज़रा दिल थाम कर इस वीडियो को देखिएगा. इसे देखकर आपके मन में भी यही सवाल उठेगा ये क्या हो रहा है भाई.
इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर डर लगना लाजमी है. ये वीडियो डांडिया नाइट का है जिसे देखकर एक पल के लिए ऐसा लगेगा मानो भूत जमीन पर उतर आ गया हो और डांडिया कर रहा हो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग काले कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. फेस पर सफेद रंग पुता हुआ है और उनका डरावना सा चेहरा गरबा नाइट का नहीं बल्कि किसी डरावनी हॉरर फिल्म एहसास दिला रहा है. यह हॉरर फिल्म नन का गेटअप है. दोनों के एक्सप्रेशंस भी इतनी खतरनाक है कि कोई भी ख़ौफ़ज़दा हो जाए. यूं कहे तो ये दोनों अपनी डरावनी आंखों से जानबूझ कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर डांडिया की खुशी कम और हैरानी साफ नजर आ रही है.
When you’re dead from inside but went to garba due to peer pressure pic.twitter.com/bcebx8MkqT
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 22, 2023