Chhattisgarhछत्तीसगढ

CRPF DG ने बीजापुर के बीहड़ रास्तों में बाइक से किया सफर

बीजापुर : CRPF DG ने बीजापुर के बीहड़ रास्तों में बाइक से सफर किया। IED-खतरे वाले क्षेत्र से गुजरते हुए, उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में जवानों के सामने आने वाली चुनौतियों का अनुभव करने और उन्हें समझने के लिए यात्रा की।

CG News : भालू की मौत मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन वनकर्मी निलंबित

बता दें कि कल डीजी CRPF ने 85 Bn HQ नयापारा का भी दौरा किया था। उन्होंने CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से मुलाकात की और Left Wing Extremism के खिलाफ उनकी हाल की कामयाबी को सराहा। ‘Samvad’ सेशन में, उन्होंने anti-Maoist ऑपरेशन्स में उनकी लगन की तारीफ की और फिटनेस व पॉजिटिविटी बनाए रखने को कहा।

कोरबा कॉलोनी में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण और बाइक किए जप्त

Related Articles