Chhattisgarh

माओवादियों की मांद में घुसकर पुलिस ने उखाड़ी २९ नक्सलियों सांसे,नक्सल के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन

UPDATE जिला-कांकेर, पुलिस-नक्सली मुठभेड़।

दिनांक 17 अप्रैल, 2024

मुठभेड़ स्थल से बरामद किये गये कुल 29 माओवादियों के शव को जिला मुख्यालय कांकेर लाया गया।

घटनास्थल से 01 AK47, 02 INSAS, 01SLR, 01 CARBINE, 03 .303 रायफल, 02 9MM Pistol सहित भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन आदि की गई बरामद।DVCM शंकर, DVCM ललिता सहित 09 माओवादियों की अब तक हुई शिनाख्तगी।

दिनांक 16 अप्रैल 2024 को जिला कांकेर अंतर्गत थाना छोटे बेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव को शिनाख्तगी एवं अन्य विधिसंगत कार्यवाही हेतु जिला मुख्यालय कांकेर लाया गया है। उल्लेखनीय है कि डीआरजी कांकेर एवं बीएसएफ 94 वीं वाहिनी की संयुक्त बल द्वारा संचालित इस अभियान के दौरान 15 महिला माओवादी सहित कुल 29 वर्दीधारी माओवादी कैडर के शव बरामद किये गये।आज दिनांक 17.04.2024 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई आनंद प्रताप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के.एल. धु्रव, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर)  विपुल मोहन बाला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, सेनानी 94वीं वाहिनी बीएसएफ राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान में शामिल डीआरजी एवं बीएसएफ के कमाण्डरों, बल सदस्यों से मिलकर D-Briefing कार्यवाही के तहत मुठभेड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये मुठभेड़ में बरामद आर्म्स एम्युनेशन, अन्य नक्सल सामग्री का भी अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से सर्चिंग करने पर नक्सल हथियार एके 47 – 01 नग, इंसास रायफल- 02 नग, एसएलआर रायफल- 01 नग, कार्बाइन-01 नग, .303 रायफल- 03 नग, 315 बोर रायफल- 02 नग, 9MM पिस्टल- 02 नग, देशी लॉचर- 02 नग, भरमार बन्दूक- 08 नग, देशी हेण्ड ग्रेनेड- 01 नग, सहित भारी मात्रा में एम्युनेशन, नक्सल पिट्ठु, नक्सल साहित्य, विस्फोटक पदार्थ, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला कांकेर इंदिरा कल्याण ऐलेसेला द्वारा अवगत कराया गया कि मुठभेड़ में बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव में से अब तक प्राथमिक तौर पर कुल 09 माओवादियों के शव की शिनाख्तगी हुई है, जिसका विवरण क्रमशः निम्नानुसार है –

1. शंकर राव- डीव्हीसी सदस्य उत्तर बस्तर डिवीजन मास प्रभारी।

2. ललिता डीव्हीसी- सदस्य/परतापुर एरिया कमेटी प्रभारी/जनताना सरकार समन्वयक प्रभारी। 

3. माधवी- उत्तर बस्तर डिवीजन।

4. जुगनी उर्फ मालती- परतापुर एरिया कमेटी।

5. सुखलाल – परतापुर एरिया कमेटी।

6. श्रीकांत- परतापुर एरिया कमेटी।

7. रूपी- मेढ़की एलओएस कमाण्डर।

8. रामशिला – उत्तर बस्तर डिवीजन।

9. रंजीता पति शंकर राव- उत्तर बस्तर डिवीजन।

    शेष माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कार्यवाही तथा उनका नक्सल प्रोफाईल, आपराधिक प्रकरणों में संलिप्तता संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज के.एल.ध्रुव, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर)  विपुल मोहन बाला द्वारा D-Briefing कार्यवाही के दौरान पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, महानिदेशक बीएसएफ, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान, अतिरिक्त महानिदेशक बीएसएफ तथा महानिरीक्षक बीएसएफ की ओर से डीआरजी तथा बीएसएफ बल सदस्यों को उत्कृष्ट अभियान की सराहना करते हुये आगामी अभियानों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2024 में अब तक बस्तर संभाग में माओवादियों के विरूद्ध संचालित प्रभावी अभियानों के परिणामस्वरूप 71 माओवादियों के शव बरामद करने, 02-LMG , 03.AK 47, 01 SLR, 02.INSAS, 04-. 303 रायफल, 03-9MM Pistol सहित भारी मात्रा में अन्य आर्म्स एम्युनेशन, विस्फोटक सामग्री आदि बरामद किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button