AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
खबर का असर सक्ती कलेक्टर के निर्देश पर अवैध राखड़ डंप पर की गई कार्यवाही
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती 18 मई 2024/ कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी सक्ती श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम अकलसरा में अवैध राखड़ डंप की शिकायत पर जांच हेतु तहसीलदार भोथिया श्री लक्ष्मी कांत कोरी को निर्देशित किया गया था। तहसील कार्यालय भोथिया से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर के निर्देशन पर तहसीलदार श्री कोरी द्वारा जांच की गई तथा जांच के दौरान अवैध राखड़ डंप करते हुए दो ट्रेलर को जप्त कर थाना बाराद्वार के सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार भोथिया सहित राजस्व निरीक्षक श्री गोविंद राम अनंत, हल्का पटवारी श्री विनोद यादव ,ग्राम सरपंच अकलसरा के प्रतिनिधि श्री पुरुषोत्तम नायक और ग्राम कोटवार उपस्थित थे ।