AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

ग्राम सकर्रा में 75 वर्षीय वृद्ध का हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

मालखरौदा – दिनांक 16.04.24 को थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश चंद्रवंशी को सुबह करीब 10:00 बजे ग्राम सकर्रा के दुलेश्वर बरेठ से मोबाइल से सूचना मिला कि, गांव के समारू सारथी उम्र करीबन 75 साल का शव जूना तालाब में पानी में उफला हुआ है । सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने टीम के साथ ग्राम सकर्रा पहुंचे, जहां जूना तालाब में समारु सारथी का शव पानी में उफला मिला, शव को बाहर निकालने पर उसके सिर में चोट होना तथा खून निकला पाया गया, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल तथा अनुभागीय अधिकारी ( पुलिस)  मनीष कुंवर को घटनास्थल भेज भेजे थे, दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था, शव पंचनामा करवाई में मृतक की मृत्यु उसका गला घोट कर तथा सर को पटक कर चोट पहुंचाकर आने से प्रतीत हो रहा था, मृतक के पुत्र के द्वारा मौके पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराने पर तत्काल मौके पर धारा 302 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत का विवेचना में लिया गया था तथा अलग-अलग टीम में पुलिस द्वारा आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान यह पता चला कि आरोपी भुवनेश्वर सारथी को एक नाबालिक बालक के साथ रात में मृतक के घर के आसपास देखा गया था, भुनेश्वर सारथी के द्वारा पूर्व में चोरी करना पाया गया था । संदेही भुवनेश्वर सारथी को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि रात्रि करीब 11:00 बजे वह अपने नाबालिक साथी के साथ मृतक जो कि अपने घर में अकेला रहता था उसके घर में चोरी करने का योजना बनाकर गए थे इस दौरान मृतक के साथ उनका मारपीट हुआ, भुनेश्वर सारथी के द्वारा अपने पास रखे चुन्नी/ स्कॉर्प से उसका गला घोट कर घर के बाहर निकाल कर नाबालिग साथी के साथ मिलकर मृतक के सिर को पटक कर हत्या कर दिया, और मृतक के घर से₹1000 नगद तथा एक मोबाइल फोन को चोरी कर लिए । इसके पश्चात दोनों के द्वारा मृतक के शव को जूना तालाब में ले जाकर फेंक दिया गया था । दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी भुवनेश्वर सारथी से घटना में प्रयुक्त चुन्नी/ स्कॉर्प घटना के समय पहने खून लगे कपड़े ₹420 नगद, तथा नाबालिक से₹410 नगद, चोरी के मोबाइल तथा घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए 4 घंटे की भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, दोनों आरोपियों को धारा – 302, 382, 394, 397, 201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है जहां से उनको न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *