एसईसीएल कुसमुंडा खदान में हुआ हादसा, ठेका कंपनी की लापरवाही से भरभरा कर गिरा बंकर का विशाल हिस्सा
कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में आज शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें निर्माणाधीन बंकर का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया,गनीमत ये रही की हादसे के वक्त लंच टाइम था जिस वजह से कोई कामगार मौके पर नही था अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटनास्थल की तस्वीर
घटना को लेकर विभागीय एवम ठेका कंपनी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हर बार की तरह मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। आई एन एन न्यूज को अपने विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे घटनाक्रम में आरवीआर (RVR) इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी लिमिटेड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस वजह से यह हादसा हुआ है। आपको बता दें कुसमुंडा खदान में कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से सायलों में कोल डिस्पेच में सहायक लोहे से बनने वाले विशाल बैंकर का निर्माण ठेका कंपनी आरवीआर द्वारा लगभग ४५० करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। जिसमें आज शनिवार की दोपहर लगभग १:३० बजे बंकर के अंदर लोहे की एक भारी भरकम पुल्ली ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगी जिसमें लोहे के बड़े बड़े स्लैब अपने स्थान से खिसकने लगें और बंकर के एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे को लेकर प्रारंभिक स्तर पर जानकारी वेट बैलेंसिंग में अनिमिता की बताई जा रही है। पूरे हादसे में गनीमत ये रही की कोई भी जनहानि नही हुई है,क्योंकि हादसे के वक्त सभी कर्मचारी लंच के लिए बंकर से बाहर गए हुए थे,कार्य के दौरान हादसा हुआ होता तो हाहाकार मच जाता। बंकर का पूरा काम कुसमुंडा प्रबंधन के सीनियर अधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। बावजूद इसके ऐसी लापरवाही समझ से परे है। अभी प्रोजेक्ट शुरू होने से पूर्व इस तरह की घटनाएं घट रही है अगर आगे सुधार नहीं होता है तो और बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है।