Automobile

KitKat के प्राइस में आ रही Hyundai CRETA की जबरदस्त कार

KitKat के प्राइस में आ रही Hyundai CRETA की जबरदस्त कार

KitKat के प्राइस में आ रही Hyundai CRETA की जबरदस्त कार भारत में हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फाॅक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट के साथ मुकाबले में है.





होंडा एलिवेट अपनी मंथली सेल्स को बरकरार रखे हुए है। पिछले महीने इसने 3000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। हालांकि पिछले महीने की औसत सेल्स से इसकी करीब 1300 यूनिट्स कम बिकी।

यह भी पढ़े:- नए फीचर्स के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Vivo V29 का 5G स्मार्टफोन

कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई मोटर की भारत में हाल में लॉन्च New Hyundai CRETA 2024 की बुकिंग लॉन्चिंग से महज 3 महीनों में 1,00,000 यूनिट के पार चली गई है। खास बात यह है कि कुल बुकिंग में सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट का योगदान क्रमशः 71 प्रतिशत और 52 प्रतिशत है। नई क्रेटा पांच पावरट्रेन ऑप्शन- 1.5 | MPi Petrol (6MT/IVT), 1.5 | U2 CRDi Diesel (6MT/6AT) और New 1.5 | Turbo GDi Petrol (7DCT) में उपलब्ध है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10,99,900 रुपये है।

KitKat के प्राइस में आ रही Hyundai CRETA की जबरदस्त कार

कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को सनरूफ वैरिएंट्स सबसे जायदा पसंद आ रहे हैं. कंपनी को मिले कुल बुकिंग्स में से 71 फीसदी बुकिंग्स सनरूफ फीचर के लिए हैं, जबकि 52 फीसदी बुकिंग्स कनेक्टेड कार वेरिएंट्स के लिए हैं. कंपनी ने कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Level 2 ADAS दिया है. कार में 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

यह भी पढ़े:- नए लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Kia Sorento की नई कार

स्टैंड़र्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर न्यू ह्युंडई क्रेटा 2024 में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएसएम) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) हाईलाइन और ड्राइवर एंकर प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर भी शामिल हैं।

बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ग्राहकों को कार के केबिन में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6–एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8–वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D–कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। बता दें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुतिसुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।

यह भी पढ़े:- AI फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ Samsung A55 का 5G स्मार्टफोन

हुंडई क्रेटा लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी एसयूवी कार बनी हुई है। मार्च में इसकी करीब 16,500 यूनिट्स बिकी, और इसकी मंथली सेल्स में करीब 8 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई। हालांकि क्रेटा का सालाना मार्केट शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है, लेकिन मार्च 2024 में पिछले छह महीने के औसत से इसकी सेल्स करीब 3900 यूनिट्स ज्यादा रही।

KitKat के प्राइस में आ रही Hyundai CRETA की जबरदस्त कार

भारत में दूसरी सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द एक नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के फेसलिफ्टेड वर्जन को मार्केट में लाने जा रही है। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपनी बेस्ट-सेलिंग क्रेटा को अपडेट किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्कजार फेसलिफ्ट जून तक बिक्री के उपलब्ध हो जाएगी। अल्काजार फेसलिफ्ट में फ्रंट बम्पर और ग्रिल, हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर, अलॉय व्हील और रियर टेल-लाइट डिजाइन में बदलाव होने की उम्मीद है। अपकमिंग कार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *