BREAKING/चक्काजाम/सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी ठोकर,आक्रोशित ग्रामीणों के किया चक्काजाम….
ओम गवेल - 9300194100

कोरबा – बाइक से सब्जी बेचने जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,अक्रोशित ग्रामीणों ने सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर किया चक्काजाम। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रनगर जटराज निवासी ३५ वर्षीय भागीरथी पटेल अपने बाइक (CG12AT6845) से सब्जी बेचने कोरबा की ओर जा रहा था इसी दौरान गांव के मुहाने जोड़ा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर (CG12AU1380) ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह सड़क पर जा गिरा,उसके पैर में गंभीर चोट लगी, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों ने जोड़ा पुल के पास सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही सर्वमंगला पुलिस मौके पर पहुंची है ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने पहले ट्रेलर, कार बाइक को पूरी तरह से रोक दिया था,पर चौकी प्रभारी की समझाइश पर आम लोगो को आने जाने दिया जा रहा हैं। ट्रकों को रोक दिया गया है।