Business ideas साइड इनकम के लिए शुरू करे जबरदस्त बिजनेस होगी छप्पड़ फाड़ कमाई
Business ideas साइड इनकम के लिए शुरू करे जबरदस्त बिजनेस होगी छप्पड़ फाड़ कमाई। जानकारी के लिए बतादे की ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया जिसमें ना तो कोई मशीन लगती और ना ही कोई दुकान।
world best business opportunity ideas for beginners
बताया जा रहा की अब भारत celebrations and festivals का देश जहां हर रोज कोई ना कोई फेस्टिवल होते रहते है। जहां हर रोज लाखों सेलिब्रेशन होते नजर आ रहे। सबसे अधिक तो बर्थडे सेलिब्रेट की जाती है। जहां के इलाकों में तो बर्थडे पार्टी, स्टेटस सिंबल बन जायेगे।जिसमे आपको Theme Party Organisers बनना है। अब ये Event Manager अथवा Event Management Company से बिल्कुल अलग बताये जा रहे। जिसमे आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट भी लगेगा।
Theme party List
- Bollywood theme party अब हर व्यक्ति और हर वस्तु किसी न किसी मूवी की याद दिलाती है।
- 80’s / 90’s theme party (80 का दशक अथवा 90 का दशक पार्टी की थीम भी बताई जा रही। .जो 80 के दशक वाली थीम पार्टी में लोग बड़े बाल रखते। जो रंगीन कपड़े पहनते और डिस्को जैसे म्यूजिक पर डांस होता है। 90 के दशक वाली थीम पार्टी में जींस शर्ट आदि कपड़े होते हैं और वीडियो गेम भी दिखाई देंगे।
Punch को घाट-घाट का पानी पिलाने आ गयी Hyundai Exter की SUV कार
best new unique business ideas in hindi for students
बताया जा रहा की अब आपके पास जितना इन्वेस्टमेंट होगा उतना ही लगाया जायेगा। बस एक पूरी थीम की ओनरशिप आपके पास होनी अनिवार्य होगी। जहा दूसरा साथी स्टूडेंट दूसरी थीम भी ले सकता है। साथ ही तीसरा तीसरी और इस और आपके पुरे दोस्त कम से कम एक थीम में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।Business ideas साइड इनकम के लिए शुरू करे जबरदस्त बिजनेस होगी छप्पड़ फाड़ कमाई।
business ideas for retired employees
जानकारी के मुताबित अब सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी और प्लानिंग के साथ चले तो पूरे शहर का सबसे बड़ा और एकमात्र Theme Party Organisers बन जायेगा। जितनी ज्यादा थीम आपके पास होगी ,उससे अधिक लोग आपके पास आएंगे। आगर आपके भी घर में 2 बच्चे हो तो पैरेंट्स चाहते जिससे कि दोनों बच्चों की बर्थडे पर अलग-अलग थीम अनिवार्य होगी।
profitable business ideas in india
अब ये एक थीम की डिमांड खत्म होने में बहुत टाइम भी लग सकता। वैसे भी अब ये कल्चर पिछले 5 वर्षो में अधिक तेजी से बढ़ा हुआ नजर आएगा। अभी तक किसी भी थीम की डिमांड खत्म नहीं हुई है। आपको थीम का 10% किराया भी उपलब्ध कराया जायेगा।