बच्चन परिवार अब तो पूरा ही टूट पड़ा जया से लड़ाई होने के कारण बंगला जलसा छोड़ चले ऐश्वर्या और आराध्या देखे पूरी बात
आप को बता दे की अब ये बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अब ये ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ दिया है। बेटी आराध्या को लेकर वो जलसा बंगले से बाहर निकल गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के एंटरटेनमेंट चैनल ज़ूम में छपी खबर के मुताबिक ऐश्वर्या अपने मायके में अपनी माँ वृंदा राय के साथ रहने के लिए चली गई है वो ससुर अमिताभ और सास जय से पूरी और से अलग हो गई है। खबर के मुताबिक ऐश्वर्या और जया के बीच सब कुछ खत्म हो गया है। पिछले कुछ वर्षो से लगातार दोनों के बीच तकरार बनी हुई थी। बच्चन परिवार अब तो पूरा टूट पड़ा जया से लड़ाई होने के कारण बंगला जलसा छोड़ चले ऐश्वर्या और आराध्या देखे पूरी बात।

दोनों एक साथ किसी फंक्शन में हिस्सा नहीं लेते थे दोनों एक घर में रहकर भी एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। अब ये सास बहू के झगड़े में अभिषेक बच्चन पूरी तरह से पिस गए दूसरी और अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन भी अब अपने बच्चों के साथ स्थाई रूप से जलसा बंगले में शिफ्ट हो गई है और इससे ऐश्वर्या की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई अब ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ने का फैसला ले लिया है।
इस बार ऐश्वर्या ने अपना 50वां जन्मदिन अकेले अपनी बेटी और माँ के साथ सेलिब्रेट किया पूरे बच्चन परिवार में इससे दूरी बनाकर रखी वही दिवाली के मौके पर ऐश्वर्या आराध्या को लेकर दुबई चली गईं और वहीं त्योहार को सेलिब्रेट किया आराध्या के जन्मदिन पर भी ऐश्वर्या ससुराल नहीं लौटी मुंबई वापस आते ही ऐश्वर्या जलसा नहीं गयी और सीधा अपनी माँ वृंदा राय के साथ रहने चली गयी आराध्या अब यहीं से अपना स्कूल जॉइन कर रही है पिछले दिनों द आर्चीज के प्रीमियर पर जो पूरा बच्चन परिवार एक साथ था।
बच्चन परिवार अब तो पूरा टूट पड़ा जया से लड़ाई होने के कारण बंगला जलसा छोड़ चले ऐश्वर्या और आराध्या देखे पूरी बात। तब भी ऐश्वर्या और जया ने एक दूसरे से बात नहीं की दोनों ने एक दूसरे को देख नहीं बच्चन परिवार में अब दरार पूरी और से पड़ चुकी है। अब ये डर इस बात का है की कहीं इस वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या को अलग ना हो ना पड़ जाए अभिषेक इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहे हैं। ना वो बीवी को छोड़ सकते हैं और ना ही अपनी माँ को देखते हैं कि बच्चन परिवार की ये कलह क्या रूप लेगी फिलहाल आपकी इस पर क्या राय हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें।