लीबिया तट पर बड़ा हादसा, यूरोप जा रही नाव हुई हादसे का शिकार, डूबने से 60 से अधिक लोगों की मौत
लीबिया तट पर बड़ा हादसा, यूरोप जा रही नाव हुई हादसे का शिकार, डूबने से 60 से अधिक लोगों की मौत
लीबिया के तट पर प्रवासियों को ले जा रही नाव हादसे का शिकार हो गई, जिसमें लगभग 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने शनिवार (16 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी. आईओएम के अनुसार, नाव में लगभग 86 लोग सवार थे, जो लीबिया के तटीय शहर ज़ुवारा से यूरोप के लिए रवाना हुए थे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईओएम ने जिंदा बचे लोगों का हवाला देते हुए बताया कि समुद्र की ऊंची लहरों की चपेट में आने के बाद नाव हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान नाव पर सवार 61 लोग लापता हो गए और माना जा रहा है कि इनकी मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर नाइजीरिया, गाम्बिया और अन्य अफ्रीकी देशों से महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 86 प्रवासी सवार थे.
पच्चीस लोगों को बचाया गया
आईओएम ने कहा कि इस हादसे में पच्चीस लोगों को बचाया गया है और उन्हें लीबिया के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जीवित बचे सभी लोग अच्छी स्थिति में हैं और उन्हें आईओएम कर्मचारियों से चिकित्सा सहायता प्राप्त हुई है. बता दें कि भूमध्य सागर पार कर अफ्रीका से यूरोप जाने की कोशिश करने वाले प्रवासियों के लिए लीबिया मुख्य केंद्रों में से एक है.