Chhattisgarh
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे ऐतिहासिक माड़पाल होली मंडई … विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की .. सरपंच संध के अध्यक्ष लैखन बघेल एवं सरपंच श्रीमती मंदना नाग ने पारंपरिक रूप से स्वागत ..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24..माड़पाल में ऐतिहासिक रूप से होली का पर्व मनाया जाता है जहां सबसे पहले होली जलाई जाती है उसके बाद ही अन्य स्थानों पर होली जलाई जाती है जहां बस्तर राज परिवार के सदस्य कमल चंद भंजदेव भी शामिल हुए
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच माड़पाल श्रीमती मंदना नाग, वरिष्ठ नेता सीताराम सेठिया वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, विनोद कुकडे,संदीप,संजय नाग,राजेश,संजू नाग,घेनवा बघेल देवीसिंह,कैलाश, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे