रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, एफआईआर दर्ज
राजधानी रायपुर में कुत्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। विवाद इतना बड़ा कि जमकर लाठी डंडे चले है। महिला समेत पुरुष को भी चोटें आई हैं। किसी का सिर फट गया तो किसी के हाथ पैर में चोटें लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
विवाद की जड़ बना डॉगी
डीडी नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट की वजह डॉगी निकलकर सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक पक्ष के रोहित साहू ने शिकायत की है कि मेरे पड़ोसी, जिसके घर में कुत्ता है, जो घर के आगे गंदगी करता था। उस कुत्ते की पिटाई की थी। उसी बात को लेकर डॉगी का मालिक और उसके दो भाई मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने के लिए छोटा भाई, मेरी मां पहुंची, तो उन्हे भी डंडे से मारने लगे।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से डॉगी के मालिक ने भी शिकायत की है। जिसमें बताया कि मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति हम दोनों के पास आया और कुत्ते को मारने की बात को लेकर बहस बाजी करने लगा। मैंने उसे गाली देने से मना किया, तो उसने अपने घर जाकर बांस का डंडा लेकर आया और उसके साथ उसका बड़ा भाई, उसकी मां भी आए। जिसके बाद बांस के डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट से मेरे सिर, दाहिने हाथ में चोट आई है।
डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि डॉगी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। लाठी डंडों से एक दूसरे के ऊपर हमला किया गया है। दोनों पक्षों को चोटें आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।