Chhattisgarh
छह दिन के अंतराल के बाद आज से फिर शुरू होगी विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई
रायपुर: होली के चलते छह दिनों के अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से फिर शुरू होगा। इस दिन विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, शिवरतन शर्मा बंसोड़ परिवारों को निर्धारित दर पर बांस उपलब्ध नहीं होने के विषय पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह गोधन न्याय योजना को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं, विधायक बृजमोहन अग्रवाल जल संसाधन विभाग में हुई संविदा नियुक्तियों को लेकर सरकार को घेरेंगे। गौरतलब है कि छह मार्च को मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया था। इसके बाद होली अवकाश के चलते विधानसभा की कार्रवाई 13 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।