ChhattisgarhCrime

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, फिर नर्स से दुष्कर्म.. खुद को एम्स का डॉक्टर बताकर बनाता रहा संबंध,दूसरी लड़की से कर रहा था शादी की तैयारी

रायपुर की एक नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। वारदात को अंजाम देने वाला उसका पुराना परिचित ही था। युवक ने अपने बारे में गलत जानकारियां देकर उसे शादी के झांसे में लिया और उसके बाद उसका नाजायज फायदा उठाता रहा । मगर लड़के की सच्चाई खुलने के बाद लड़की थाने पहुंची। अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रायपुर के अभनपुर इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम नीलेश मांडे है। सिलतरा इलाके में रहने वाला यह युवक करीब एक साल से युवती के संपर्क में था और उसे धोखे में रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। लड़की ने खुद थाने आकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई अब इससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि नीलेश ने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। नर्स शादी के लिए लड़का देख रही थी तभी उसकी मुलाकात डिजिटल तरीके से आरोपी से हुई । लड़के ने खुद को रायपुर एम्स का बड़ा डॉक्टर बताया था और नर्स भी इसके झांसे में आ गई धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। आरोपी युवक ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा। फिर फोन पर लंबी बातें शुरू होने के साथ दोनों मिलने लगे और आरोपी नर्स के साथ संबंध बनाता रहा।

आरोपी एक तरफ तो नर्स के साथ संबंध बनाता रहा तो दूसरी तरफ एक और लड़की से उसने सगाई कर ली थी । इस बात की खबर लगते ही उसने पतासाजी की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि युवक एम्स में डॉक्टर नहीं है और उसने किसी और से शादी करने की तैयारी कर रखी है। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और यह विवाद पहुंच गया थाने। आरोपी को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड बॉय का काम कर चुका है।

पुलिस ने नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले इस युवक के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। इस बात का पता भी लगा रही है कि कहीं इसने सोशल मीडिया के जरिए अन्य लड़कियों को भी इसी तरह अपने झांसे में तो नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *