AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTrending News

महिला पुलिसकर्मियों ने रेप के आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश में बलात्कार के आरोपी को सजा देने के लिए एक अनोखी परंपरा देखने को मिली. यहां महिला पुलिस के एक ग्रुप ने बलात्कार के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी आरोपी का घर गिराते हुए दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, हाल के वर्षों में अपराधियों को सजा देने के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल में भारी तेजी देखने को मिली है. खासतौर से बुलडोजर से न्याय देने की परंपरा बीजेपी शासित राज्यों में अधिक देखी गई है. महिला पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले अधिकारी ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध था और पुलिस ने “अच्छा काम” किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई ऐसी सजा के लायक हैं.

मध्य प्रदेश गृह विभाग ने ट्वीट करके कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दमोह जिले में महिला पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा. दुष्कर्म के आरोपी के घर पर महिला पुलिस अधिकारियों ने चलाया बुलडोजर.”

https://twitter.com/mohdept/status/1633840923506507778?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633840923506507778%7Ctwgr%5E7c0aa775f58b70d775cb835ba064c6f6658588e9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fdamoh-gang-rape-madhya-pradesh-women-police-bulldoze-home-of-rape-accused-mp-police-2354888

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर दमोह जिले में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का संगीन मामला सामने आया था. एमपी पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चौथा आरोपी कौशल किशोर चौबे फरार चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि कौशल किशोर ने कब्जा करके जमीन पर अवैध रूप से मकान बना लिया है, जिसे पुलिस ने तोड़ दिया. रानेह के थानाध्यक्ष प्रशिता कुर्मी ने कहा, “नाबालिग के सामूहिक बलात्कार मामले में व्यक्ति फरार है. कौशल किशोर चौबे ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया था. बुलडोजर महिला पुलिसकर्मियों के एक ग्रुप ने चलाया. महिला कर्मियों ने अच्छा काम किया और इस तरह की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *