महासमुंद में कार और बाइक के बीच टक्कर.. हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत.. बाइक जलकर हुई खाक
महासमुंद: गुरुवार शाम पटेवा थाना अंतर्गत एनएच 53 नरतोरा गांव के पास कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक में तुरंत आग लग गई। जिस कार से दृर्घटना हुई है वो कार नायब तहसीलदार झलप की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक टोप सिंह उम्र 45 वर्ष और जनक उम्र 20 वर्ष पठारीमुडा निवासी हैं। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए गए हैं। ये दोनों पठारीमुडा से झलप जा रहे थे। इसी दौरान जब वे नरतोरा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। घटना के बाद बाइक में आग लग गई। कार नायब तहसीलदार भवानी शंकर साव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पटेवा पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम किया। शवों को तुमगांव चीरघर भेजा गया।