Chhattisgarh

भाजपा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला, कहा – उप राष्ट्रपति का मज़ाक बनाना अमर्यादित व संविधान के खिलाफ

*भाजपा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला, कहा – उप राष्ट्रपति का मज़ाक बनाना अमर्यादित व संविधान के खिलाफ*

कोंडागांव – देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों द्वारा मिलकर उड़ाये मजाक से देश भर में आक्रोश है । कोंडागाँव में भी गुरुवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी ने बस स्टैंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । अटल सदन भाजपा कार्यालय से रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पहुँच पुतला दहन किया । कड़ी प्रतिक्रिया में भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान भी न रखना राहुल गांधी और उनकी पार्टी के संस्कारों को बताती है ।

New Tvs Raider Bike: कम कीमत मे सबको बनायेगी दीवाना, Tvs की Classic Sporty बाइक, देखे चमचमाता लूक

भाजपा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला, कहा – उप राष्ट्रपति का मज़ाक बनाना अमर्यादित व संविधान के खिलाफ

New Tvs Raider Bike: कम कीमत मे सबको बनायेगी दीवाना, Tvs की Classic Sporty बाइक, देखे चमचमाता लूक

यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उसका वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए हंस रहे थे । उक्त घटना के लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए ।

वही नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि किसान परिवार से आने वाले हमारे देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का इस तरह मजाक बनाना, यह अमर्यादित है एवं संविधान के खिलाफ है । यह न सिर्फ उपराष्ट्रपति का, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है ।

WhatsApp में किसी एक चैट को इस तरह से करें लॉक, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

इस दौरान मनोज जैन, ओम प्रकाश टावरी, ब्रिजमोहन देवांगन, अनिल अग्रवाल, बालसिंह बघेल, जैनेंद्र ठाकुर, रौनक दीवान, बंटी नाग, विकास दुआ, ऋषभ देवांगन, प्रिंस ढील्लन, बिट्टू पाणिग्रही, लक्ष्मी ध्रुव, मोहितेश्वरी पटेल, ईना श्रीवास्तव, सोनामणि पोयाम, बबीता मरकाम, कुलवंत चहल, सुभाष पाठक, रौनक पटेल, बाबा खान, संतोष नाग, सुनील यादव, धनसू मानिकपुरी, टिनकु साहू व अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *