Career

बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बेहतर अवसर, आवेदन शुरू, मिलेगी 39000 सैलरी

साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ऑफ तेलंगाना लिमिटेड (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन के पदों पर भर्ती (TSSPDCL Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. TSSPDCL ने जूनियर लाइनमैन के 1553 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2023 से शुरू हो चुकी है और TSSPDCL जूनियर लाइनमैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2023 है. TSSPDCL भर्ती परीक्षा 30 अप्रैल, 2023 को आयोजित होने वाली है और इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार जो भी बिजली विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, वे TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा जैसे अन्य मानदंडों के बारे में विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं.

क्या है आयु सीमा और आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवार जो भी TSSPDCL Junior Lineman Bharti के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 320 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

TSSPDCL के लिए भरे जाने वाले पदों की योग्यता (Qualification)
उम्मीदवारों को राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए. तभी वे इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

TSSPDCL Bharti के लिए महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 8 मार्च
TSSPDCL Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 मार्च
TSSPDCL परीक्षा की तिथि- 30 अप्रैल, 2023

चयन होने पर मिलने वाली सैलरी (TSSPDCL Salary)
उम्मीदवार जिनका भी TSSPDCL Junior Lineman के पदों पर चयन होता है, तो उन्हें वेतन के तौर पर 39405 रुपये दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *