ChhattisgarhJanjgir Champa

पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा द्वारा आयोजित डोंगाघाट हनुमान मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अध्यक्ष गौ सेवा आयोग सुंदर काण्ड पाठ के साथ भंडारा प्रसाद का किया गया आयोजन

हसदेव नदी के किनारे डोंगा घाट तपसी बाबा की साधना स्थली पूरे चांपा नगर की आस्था का केंद्र है- महंत रामसुंदर दास जी नगर और जिले भर के जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, व्यापारियों सहित गणमान्य नागरिक और मातृशक्तियां प्रसाद हेतु रहे आमंत्रित

चांपा । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दिनांक 21 मार्च को चांपा प्रेस क्लब द्वारा हनुमान मंदिर डोंगा घाट चांपा में आयोजित हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना एवं भोग भंडारा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, यहां पहुंचने पर मंदिर के पुजारी जी ने उन्हें हनुमान जी का दर्शन पूजन कराया तत्पश्चात श्री महन्त नरोत्तम दास जी से राजेश्री महन्त जी ने भेंट मुलाकात की दोनों ने एक दूसरे का शाल एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद राजेश्री महन्त जी महाराज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, उनका सम्मान साल श्रीफल से किया गया।

 

सर्वप्रथम हनुमानजी की पूजा अर्चना और सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान चालीसा पाठ और आरती का हुआ आयोजन जिसमे प्रेस क्लब चांपा के सभी सदस्य उपस्थित रहे, तत्पश्चात हनुमान जी को भोग प्रसाद लगाकर ब्राह्मण भोज कराकर भंडारा प्रसाद की शुरुआत किया गया।

इस अवसर पर चांपा नगर एवं जांजगीर के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, सामाजिक कार्यकर्तागण , नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्तियाँ भंडारा प्रसाद हेतु उपस्थित हुए।

इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत श्री रामसुंदर दास जी ने प्रेस क्लब चांपा के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि ये पत्रकार जगत के लिए छत्तीसगढ़ में पहला एवं महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रेस क्लब चांपा के कुलवंत सिंह सलूजा सहित सभी 21 पदाधिकारियों और सदस्यों को इस आयोजन और उनकी एकजूटता के लिए बधाई दी। इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब चांपा के संरक्षक भृगुनंदन शर्मा, अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, संयुक्त सचिव अनिल मोदी, गौरव गुप्ता, शैलेश शर्मा, विवेक शर्मा, राजेश तिवारी, सीताराम नायक, संतोष देवांगन, संतोष प्रधान, नर्मदा घोसले, बलराम पटेल, आशीष अग्रवाल, पंकज देवड़ा, हरीश पांडेय, योगेश दुबे, जतिंदर पाल सिंह, भीम देवांगन, शशिभूषण सोनी सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *