Urea Fertilizer Update: केंद्र सरकार ने खाद पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी, खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी

Urea Fertilizer Update: केंद्र सरकार ने खाद पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी, खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी

Urea Fertilizer Update: केंद्र सरकार ने खाद पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी, खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमत में इजाफा देखा जा रहा है. इसको लेकर देशभर से किसान अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे. अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने उर्वरक पर किसानों मिलने वाली सब्सिडी की राशि बढ़ाकर 22303 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है.



यूरिया की कीमतों में नहीं होगा इजाफा Urea prices will not increase

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों का असर हमारे किसानों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा. सरकार ने रबी सत्र के लिए पीएंडके खाद पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूरिया की कीमतों में इजाफा नहीं होगा. इससे पहले सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में भी इजाफा कर दिया था.  एनबीएस के तहत किसानों को खाद सस्ती कीमतों में मिलते रहेंगे.

Urea Fertilizer Update: केंद्र सरकार ने खाद पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी, खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी 

यह भी पढ़े: iPhone 15 Pro Max पर मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट, फीचर्स और लुक को ले गया नेक्स्ट लेवल पर

यूरिया पर इस तरह मिलेगी सब्सिडी Subsidy will be available on urea like this

अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि रबी सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सब्सिडी जारी रहेगी. नाइट्रोजन पर 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम सब्सिडी रहेगी. फास्फोरस पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिलेगी. पोटाश पर सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. सल्फर पर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी.

यह भी पढ़े: SIP के इस प्लान आप भी 150 रूपये का इनवेस्टमेंट आप को 18 साल में बना देगा 22 लाख 70 हजार 592 रुपए मालिक

हाल ही रबी फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी Recently MSP increased on Rabi crops

केंद्र सरकार ने रबी सीजन की फसलों की एमएसपी की घोषणा कर दी थी. इसके मुताबिक एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले खरीद सीजन में गेहूं का सरकारी दाम 2275 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा. जौ का भाव 1850, चना का दाम 5440, मसूर का दाम 6425, सरसों का 5650 और कुसुम का 5800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल होगा.

Urea Fertilizer Update: केंद्र सरकार ने खाद पर 22303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी, खाद की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी 

यह भी पढ़े: Tata Nano Electric आ चुकी है आपके बजट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, क़्वालिटी में ज्यादा और रेंज का वादा

किस फसल पर कितनी हुई वृद्धि How much growth occurred on which crop?

एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि मसूर (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. इसके बाद सरसों के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है. इसके बाद सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है. गेहूं और कुसुम के लिए 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. जौ के ल‍िए 115 और चने के ल‍िए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button