नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख की ठगी..लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के नाम से किया फर्जी वाड़ा.. नौ सदस्यींय टीम गिरफ्तार..
रविंद्र
जगदलपुर inn24..नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
ज्ञात हो प्रार्थी रोहित कुमार साहू को मार्च 2022 में
लेबर युनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष से .
पता चला कि इनके कार्यालय में कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद के लिये वैकेंसी निकली है.और कहा गया कि ऑपरेटर पद के लिये 1,50,000/- रूपये लगेगा,
इस पर प्रार्थी द्वारा 1,50,000/- रूपये नगद दिया गया.. और इसी प्रकार अन्य लोगो से भी लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष और वहाँ के सहयोगियों ने मिलकर कम्प्युटर ऑपरेटर और भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 21 लाख रूपये नगद लेकर धोखाधड़ी किया
गया..
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अध्यक्ष एवं उसके स्टाफ के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420.34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया..