Chhattisgarh
नितिन पोटाई तीन दिवसीय कोरबा प्रवास पर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से करेंगे मुलाकात विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले में करेंगे निरीक्षण
भागवत दीवान
कोरबा-: छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई तीन दिवसीय कोरबा प्रवास पर हैं। इस दौरान श्री पोटाई अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को सुनेंगे अनुसूचित जनजाति के सदस्यों ने बाल्को नगर विश्राम गृह में श्री पोटाई जी से मुलाकात कर भारिया जाति के जाति प्रमाण पत्र बनने में आ रही अर्च्नन को लेकर चर्चाएं किए जिस पर संबंधित अधिकारियों को चर्चा कर जाति प्रमाण पत्र बनने का आश्वासन दिया इस दौरान अनुसूचित जनजाति भारिया समाज के जिला उपाध्यक्ष मनोज भारिया एवं उनके साथी मौजूद रहे।