स्कूली बच्चों के विवाद में बच्चों के परिजन भिड़े चाकूबाजी की घटना..
रविंद्र दास
जगदलपुर inn24….उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी तारतम्य में . 14.03.2022 को थाना बोधघाट में पंजीबद्ध अपराध धारा
307,147,294,323,506,34 भा.द.वि. कायमी के तत्काल बाद नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं थाना बोधघाट के स्टाफ की टीम गठन कर आरोपियों की पतासाजी एवं घर पकड़ हेतु क्षेत्र में टीम रवाना किया गया, प्रकरण के आरोपियों (01), संतोष यादव उर्फ संतू पिता स्व. शिवलाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर (02) गोलू उर्फ प्रकाश यादव पिता विजय लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गंगा नगर वार्ड क्रमांक 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर (03) बिट्टू उर्फ रजत दत्ता पिता स्व. तपन दत्ता उम्र 32 वर्ष नि राजेन्द्र नगर वार्ड क्र. 28 लल्लन किराना स्टोर के पास जगदलपुर को पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू जो कि आहत के शरीर में फंसा हुआ था उसे तत्काल अस्पताल से आरोपियों के बताए अनुसार जप्त किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी की पता साजी की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
1. निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट, 2. सउनि :- सतीश यादव, सउनि सुजाता नायडू 3. प्रधान आरक्षक :- पवन श्रीवास्तव 4. आरक्षक- टोमेश चंद्राकर